मुस्लिम युवती से शादी करने वाले युवक के घर पहुंचे संघ कार्यकर्ता

4721

लालगंज (रायबरेली) , क्षेत्र के पूरे बालेश्वर मंज़रे ऐहार गांव के रहने वाले एक युवक ने पांच वर्ष पहले मुस्लिम युवती से शादी कर ली। दोनों का दांपत्य जीवन बेहतर चल रहा है अब उसके एक बेटी भी है युवक ने संघ कार्यकर्ताओं को चाय पर अपने आवास बुलाया। युवक के आग्रह पर पहुंचे संघ कार्यकर्ताओं ने दोनों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना। 5 साल पहले गांव निवासी मनोज ने पड़ोस के रहने वाली नगमा से प्रेम विवाह कर लिया था। नगमा अब सनोजी बन गई है।

इस फैसले से दोनों के परिवार नाखुश थे। अब उनका तीन साल का एक बेटी भी है। धीरे-धीरे समय के साथ दोनों गांव में ही आवास बना कर रहने लगे। युवक के आग्रह पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक आशुतोष, खंड प्रचारक पुष्पम, प्रचारक जयप्रकाश, खंड कारवाह निर्भय, संघचालक लक्ष्मी शंकर, धर्म जागरण मंच के ब्रजदेव सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने दोनों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। ग्राम प्रधान से दंपत्ति को कॉलोनी व राशन कार्ड पानी की सुविधा सहित अन्य ज़रूरतें पूरी करने की बात कही। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेश फौजी ने भी प्राथमिकता के आधार पर दंपति की समस्या दूर करने का आश्वासन दिया।

रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

4.7K views
Click