मेडिकल बोर्ड पर दिव्यांग प्रमाण पत्र  रिनुअल करने में लापरवाही और मनमानी का आरोप

27

पीड़ित दिव्यांग के अधिवक्ता ने भेजा लीगल नोटिस ,

वाराणसी: राजातालाब , निवासी पीड़ित दिव्यांग राजकुमार गुप्ता के अधिवक्ता हरीओम दुबे ने एसएसपीजी और पीडीडीयू सरकारी हॉस्पिटल मेडिकल बोर्ड पर दिव्यांग प्रमाण पत्र रिनुअल करने में चिकित्सीय लापरवाही और मनमानी का आरोप लगाया है। उन्होंने अपने अधिवक्ता हरीओम दुबे के माध्यम से जारी नोटिस में यह आरोप लगाया गया है, कि उनको सरकारी अस्पताल के डॉक्टर अंशुमान, रचना सिंह, प्रीति सिंह और आडियोमेट्रिस्ट प्रशांत चौबे, जितेंद्र कुमार की लापरवाही व मनममानी की वजह से विगत एक साल से तीन-चार बार जाँच से गुजरना पड़ा। जिससे दिव्यांग को अत्यधिक शारीरिक पीड़ा तथा परिवार को मानसिक, आर्थिक क्षति हुई है। जारी नोटिस में चिकित्सा लापरवाही की जवाबदेही लेने और सही दिव्यांग प्रमाण पत्र रिनुअल कराने की मांग की गई है। पीड़ित दिव्यांग राजकुमार गुप्ता ने कहा है कि अगर उक्त सरकारी अस्पताल प्रबंधन 15 दिनों में लीगल नोटिस का जवाब नहीं देता है, या फिर सही दिव्यांग प्रमाण पत्र नहीं देता तो वे अस्पताल प्रबंधन और दोषी डॉक्टर, आडियोमेट्रिस्ट सहित मेडिकल बोर्ड के खिलाफ कोर्ट जाएंगे।

रिपोर्ट – राजकुमार गुप्ता

Click