मौदहा (हमीरपुर) कोरोना महामारी को लेकर सरकार जहां गम्भीर होकर पूरे देश में लॉक डाउन चल रहा है वही ग्रामीण क्षेत्र में लॉक डाउन का कोई असर नही दिख रहा है ।

जनपद के अंतिम छोर में बसे ग्राम नायकपुरवा इचौली में कोरोना महामारी को लेकर लोग एक भी गम्भीर नही है यहां पर दुकाने हर समय खुली रहती है और दुकानों में बराबर भीड़ देखी जा सकती है।जिस पर शासन प्रशासन विल्कुल गम्भीर नही है ।सड़को पर मोटरसाइकिल व चार पहिया वाहन फर्राटे दौड़ते नजर आते है ।वही बाहर दिल्ली, मुम्बई, गुजरात, से आने वाले व्यक्ति खुलेआम घूम रहे हैं।एक दिन के लिए इचौली प्रथमिक विद्यालय में सात लोगो को रखा गया जो रात में तो बन्द रहे ।विद्यालय में बंद सुरेश कुमार ने बताया कि मैं दिल्ली से आया था सरकार के निर्देशानुसार परिवार से अलग विद्यालय में तो रुके पर वहां पर न ही पानी की व्यवस्था और नही खाने की जब हमने खाना मांगा तो इचौली ग्राम प्रधान आलोक यादव ने कहा आपने घर से मंगा लो या घर से खा कर आ जाओ ।जब हमे घर खाना खाने ही जाना है तो हम यहां क्यो रहे हम अपने घर जाकर किसानी का कार्य करेंगे ।नायकपुरवा निवासी मोहनचंद वर्मा ने बताया कि मै दिल्ली से अपने परिवार सहित आया था बाँदा मेडिकल कॉलेज से जांच कराई जहां पर उन्होंने मुझे व मेरे परिवार को पूर्ण स्वस्थ बताया था इस लिए मैं अपना खेतो में मजदूरी कर रहा हूँ।इस प्रकार ग्राम नायकपुरवा में 34 लोग बाहर से आये है व ग्राम इचौली में 26 लोग बाहर से आये है।इचौली क्षेत्र के ग्राम जिगनौडा ,गुसियारी,कपसा फ़त्तेपुरवा, आदि गांवों में बाहर से आये लोग खुलेआम घूम रहे है जिस पर स्थानीय प्रशासन बिल्कुल गम्भीर नही है।
रिपोर्टर मातादीन