रिपोर्ट – संदीप कुमार फिज़ा
लालगंज(रायबरेली) । जगतपुर भिचकौरा गांव से एक युवती के गायब होने पर उसके पिता ने गांव के ही दो युवकों के खिलाफ शिकायती पत्र कोतवाली पुलिस के दिया है। गायब युवती के पिता का आरोप है कि गांव का ही युवक दीपक तिवारी उसकी 17 वर्षीया पुत्री को बहला फुसला कर रहीश की मदद से भगा ले गया है। उसकी पुत्री घर से 50 हजार रूपये, झुमकी, मंगलसूत्र, पायल, नथुनी, अंगूठी आदि आभूषण भी ले गयी है। मामले का शिकायती पत्र केतवली पुलिस को दिया गया है।
596 views
Click


