पीआरडी जवान और उसके बेटे ने ये क्या पका दिया कि पुलिस को उसे करना पड़ा गिरफ्तार

446

रिपोर्ट – अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता

सलोन (रायबरेली)। गौकशी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों के यहां छापेमारी करते हुए पुलिस ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस बरामद किया।उपजिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी सलोन की मौजूदगी में सलोन पुलिस ने लगभग एक दर्जन से अधिक लोगो के यंहा दबिश देकर लगभग आधा दर्जन लोगो को हिरासत में लिया है।घटना में सलोन कोतवाली में तैनात पीआरडी का जवान और उसका बेटा भी शामिल है।पीआरडी जवान के भाई का चालीसवाँ कार्यक्रम था।पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपियों ने घटना को दूसरी ग्राम सभा मे अंजाम दिया था।सलोन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा पीरानगर बीबी का बाग में गुरुवार को सुबह पुलिस को सूचना मिली कि भारी मात्रा में दो घरो के अंदर प्रतिबंधित मांश रखा हुआ है।थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने सक्रियता दिखाते हुए घटना की सूचना उपजिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी रामकिशोर सिंह को दी।जिसके बाद पुलिस ने गांव के अंदर दो घरो से गौमांस बरामद करते हुए कुछ लोगो को हिरासत में ले लिया।
वही पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि प्रतिबंधित मांश पीरानगर गांव में पीआरडी जवान शिफात पुत्र इमाम बक्श के घर मे सप्लाई किया गया है।पुलिस ने पीआरडी जवान के घर और परिवार में छापेमारी कर प्रतिबंधित मांश बरामद किया।पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी करने के दौरान एक दर्जन से अधिक लोगो को हिरासत में लिया है।जिनसे पूछतांछ की जा रही है।जानकारी के मुताबिक मोहम्मद असलम, मुन्ना पुत्र अब्दुल सलाम, समशाद पुत्र शिफात (पीआरडी)और उसके साथियों ने गौहत्या की घटना को अंजाम दिया था।पूरा माल पीआरडी जवान शिफात, मोहम्मद अख्तर के यहां आयोजित प्रोग्राम में सप्लाई किया गया था।गौहत्या की घटना को बरवालिया गांव में अंजाम देकर मांस अवशेष को बीबी का बाग में लेे जाकर फेक दिया।जिससे गांव में तनाव का माहौल बन गया।सीओ राम किशोर सिंह ने बताया कि घटना में शामिल लोगों को पकड़कर उनसे पूछतांछ की जा रही है।मांस के सैम्पल को परीक्षण के लिए लैब में भेजा गया है।मांस को गांव के ही एक बाग में दफनाया गया है।घटना में पीआरडी जवान और उसके बेटो समेत कई लोगो को हिरासत में लेकर पूंछतांछ की जा रही है।

Click