राजातालाब रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज/अंडरपास बनवाने की मांग,आये दिन लगता है जाम

18804

वाराणसी: राजातालाब, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राजकुमार गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डिजिटली ज्ञापन भेजकर स्थानीय राजातालाब जक्खिनी मार्ग स्थित रेलवे क्रासिंग फाटक पर ओवर ब्रिज या अंडरपास बनवाने की मांग की है। राजकुमार ने ज्ञापन में बताया कि स्थानीय मार्ग स्थित रेलवे क्रासिंग पर विभिन्न ट्रेनों एवं मालगाड़ियों के गुजरने के दौरान फाटक कई बार बीस मिनट तक बंद रहने से क्षेत्र के आसपास के ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। फाटक बंद होने पर जल्दबाजी में कई दुपहिया वाहन चालक गेट के नीचे से दुपहिया वाहन निकाल कर लाइन क्रास करते हैं जिससे दुर्घटना का भय बना रहता है। गुप्ता ने बताया कि पाँच माह पूर्व रेल मंत्रालय और राज्य सरकार में आपसी सहयोग से यहां अंडरपास बनाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया था लेकिन आजतक ना ही प्रस्ताव स्वीकृत हुआ और ना ही बजट जारी किया गया जिससे मामला ठंडे बस्ते में चला गया। गुप्ता ने रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज या अंडरपास बनाकर नागरिकों को बार-बार फाटक बंद होने पर इंतजार करने की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी है।

राजकुमार गुप्ता रिपोर्ट

18.8K views
Click