राजेश सिंह विधायक का जनसम्पर्क तेज

500

रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा
लोगो का मिल रहा व्यापक समर्थन।
प्रतापगढ।
जिलापंचायत के मान्धाता चतुर्थ के सदस्य पद के उम्मीदवार राजेश सिंह का तूफानी जनसम्पर्क इन दिनों चरम पर है। जनमानस का मिल रहे व्यापक जनसमर्थन से समर्थकों का उत्साह पूरे शबाब पर है। शनिवार को राजेश सिंह अपने समर्थकों के साथ ग्राम सभा रामपुर मुश्तर्का ,मोहिउद्दीन पुर ,वीरा पुर में जनसपंर्क करते हुए साथ में पूर्व प्रधान पप्पू सिंह,जनमेजय सिंह, सुनील सिंह,राहुल सिंह, सावन सिंह, आशीष यादव प्रदीप यादव, सोनू माली, विपिन बादल यादव अन्य ग्रामीणो से मिलकर आशीर्वाद व स्नेह की कामना किया।

500 views
Click