राम मंदिर निर्माण

65

भाजपा नेता ने सौंपा एक लाख ग्यारह हजार का चैक

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

कुलपहाड ( महोबा )
राम मंदिर निर्माण के लिए चल रहे निधि समर्पण अभियान के तहत मुढारी निवासी वरिष्ठ भाजपा नेता उमाशंकर मिश्रा ने एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपए कू धनराशि का चैक सौंपा .
जिला प्रचारक पुनीत जी एवं जिला कोआपरेटिव बैंक के चेयरमैन चक्रपाणि त्रिपाठी , जिला महामंत्री अवधेश गुप्ता , रामजन्म भूमि अभियान प्रमुख मयंक तिवारी एवं शारीरिक प्रमुख रोहित राज , खंड कार्यवाह राजेन्द्र सिंह परमार एवं खंड व्यवस्था प्रमुख सुरेन्द्र तिवारी व बौद्धिक सलाहकार प्रमुख सुधीर स्वर्णकार को चैक सौंपा .

65 views
Click