रायबरेली –कांवड़ यात्रा को लेकर आज से भारी वाहनों का रूट डायवर्जन प्लान शुरू हो जाएगा। शहर में एक लेन में कावड़िये और दूसरी लेन में हल्का ट्रैफिक चलेगा। हल्के और मध्यम वाहन का यातायात डायवर्जन 11 जुलाई की रात से प्रभावी होगा.
शुक्रवार से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए रायबरेली जिला प्रशासन ने सभी व्यवस्था दुरुस्त करने का दावा किया है. सावन मास में होने वाली कांवड़ यात्रा के संबंध में जिलाअधिकारी की अध्यक्षता में प्रशासनिक अधिकारियों समेत कानून व्यवस्था व सामाजिक संगठनों के सदस्यों के साथ बीते दिनों बैठक भी सम्पन्न हुई थी.
सावन में कांवड़ यात्रा को लेकर शासन की तरफ से पहले से ही सख्त निर्देश जारी किए जा चुके हैं. कांवड़ यात्रा के दौरान डीजे को लेकर चलने की मनाही नहीं है पर डीजे में बजने वाले गानों में कुछ भी आपत्तिजनक न होने की बात भी कही जा रही है.
कांवड़ यात्रा को लेकर रायबरेली जिला प्रशासन अलर्ट.
रायबरेली के एडीएम प्रशासन ने दावा किया कि-
- कावड़ यात्रा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.
- कांवड़ियों के लिए घाटों पर जल भरने के लिए साफ-सफाई करा दी गयी है.
- घाटों में कांवड़ियों की सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती के भी निर्देश दिए गए हैं.
- कांवड़ियों को मार्ग में किसी प्रकार की असुविधा न हो इसको लेकर खास इंतजाम किए गए हैं.
- खस्ताहाल मार्ग को दुरुस्त करने के निर्देश दे दिए गए हैं.
- कांवड़ियों को रास्ते में किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका विशेष तौर पर ध्यान दिया जाएगा.
एडीएम ने यह भी दावा किया कि सभी धार्मिक स्थल व शिव मंदिरों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने के निर्देश पहले ही पुलिस को दिए जा चुके हैं. इसके अलावा सभी स्थलों पर स्वच्छता बनाए रखने की पहल भी की जा रही है. वही कमर्शियल भारी वाहनों को लेकर शनिवार की रात 12:00 से सोमवार रात 11:00 बजे तक रूट डायवर्जन रहेगा जो इस प्रकार है

अनुज मौर्य रिपोर्ट


