रायबरेली के अमेठी में रह रहे पति पत्नी और दो बच्चों की गोली मारकर हत्या

6035

रायबरेली– जनपद के रहने वाले शिक्षक व उसकी पत्नी तथा दोनों बच्चों की गोलियों से भूनकर अमेठी जनपद में की गई हत्या के मामले में शहर के रहने वाले निजी हॉस्पिटल के कर्मचारी का नाम पुलिस ने उजागर किया है जिस पर अगस्त माह में शिक्षक की पत्नी ने कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था घटना गुरुवार की रात की है जहां रायबरेली जिले के गदागंज थाना क्षेत्र के सुदामापुर गांव के रहने वाले सहायक शिक्षक व उसकी पत्नी तथा दोनों बच्चों की अमेठी जनपद के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के अहोरवा भवानी मंदिर के समीप किराए पर कमरा लेकर रह रहा था  हाल ही में रायबरेली से ट्रांसफर होने के बाद अमेठी जनपद के पहुना गांव में तैनाती मिली थी इससे पूर्व जगतपुर के कंपोजिट विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात सुनील कुमार अपनी पत्नी व बच्चों के साथ रायबरेली में भी किराए पर कमरा लेकर रह रहे थे यही रायबरेलीके रहने वाले चंदन वर्मा नामक एक युवक के खिलाफ शिक्षक सुनील कुमार की पत्नी पूनम भारती से छेड़छाड़ करने लगा था मृतक सुनील के पिता का कहना है,कि एक बार चन्दन वर्मा उसके गांव सुदामापुर भी पहुंचा था। जहाँ मारपीट की घटना भी हुई थी।

उसके बाद 18 अगस्त को पूनम ने शहर कोतवाली में चन्दन वर्मा के खिलाफ एससी एसटी और छेड़छाड़ की धाराओं में कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज कराया था  जिसको लेकर पुलिस का शक है कि चंदन वर्मा ही चारों हत्याकांड के पीछे का मुख्य आरोपी है फिलहाल पुलिस ने शहर के तिलिया कोर्ट के रहने वाले चंदन वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तार आरोपी एक निजी नर्सिंग होम में कर्मचारी है जिसके खिलाफ मृतक सुनील कुमार की मृतक पत्नी ने अगस्त माह में मुकदमा दर्ज कराया था अगर कोतवाली नगर की पुलिस टीम समय से दर्ज मुकदमे पर ठोस कार्रवाई करती तो शायद शिक्षक उसकी पत्नी तथा उसके दोनों बच्चों की जान बच सकती थी ।

हत्या से पहले चंदन वर्मा ने अपने फोन स्टेटस में लिखा था-5 लोग मरने वाले हैं ।

अमेठी में दलित शिक्षक और उसके परिवार की हत्या के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। जांच में पता चला है कि आरोपी चंदन वर्मा की मृतक महिला से जान-पहचान थी और दोनों के बीच वीडियो कॉल की पुष्टि हुई है। घटना के दिन चंदन वर्मा, मंदिर में दर्शन के बाद शिक्षक के घर पहुंचा और पूरे परिवार पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उनकी हत्या कर दी। मामले की जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी ने घटना से पहले अपने फोन के स्टेटस पर संदेश डाला था जिसमें लिखा था कि “आज पांच हत्याएं होंगी”। इसके बाद वह खुद भी आत्महत्या करना चाहता था, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा भी मृतक के पैतृक गांव सुदामापुर पहुचें।

अमेठी सामुहिक हत्याकांड मामला को गम्भीरता से लेते हुए अमेठी सांसद के एल शर्मा मृतक के गदागंज थाना क्षेत्र के गांव सुदामापुर पहुंच कर मृतक के पिता व परिवार वालों से विस्तृत जानकारी ली और  शोक-संवेदना व्यक्ति की  उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बराबर ये कह रही है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बहुत अच्छी है तो प्रदेश में क्यों इतने बड़े गम्भीर अपराध हो रहे हैं शर्मा जी ने यह भी कहा कि रायबरेली व अमेठी क्षेत्र गांधी परिवार का ही है। इस लिए यहां के मृतक शिक्षक की पत्नी द्वारा पूर्व में शहर कोतवाली में अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करायी थी अगर पुलिस प्रशासन जरा सा संवेदनशील होकर त्वरित कार्यवाही की होती तो ये घटना न होती अमेठी के अवहरवा भवानी में जघन्य हत्या काण्ड के बाद से ही मृतक के परिवार से कल से ही मेरा लगातार सम्पर्क बना हुआ है मैंने डीएम अमेठी को तत्काल पोस्ट मार्टम करने का आग्रह किया उस पर उन्होंने तुरंत निर्देश जारी किए और अमेठी सांसद के एल शर्मा ने सांसद राहुल गांधी से भी पीड़ित पिता को कराई बातचीत न्याय दिलाने व दोषियों को सज़ा दिलाने और हर-संभव  सहायता दिए जाने  का भी दिया आश्वासन।

रिपोर्ट – विमल मौर्य

6K views
Click