रायबरेली जनपद में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा में डलमऊ एवं गेंगासौ घाट पर लगने वाले मेले को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद

10835

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई जिलों से पुलिस फोर्स तैनात की गई है

रायबरेली –एसपी डॉ यशवीर सिंह ने निर्देश दिया कि मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। जिन सेक्टरों में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है वह अपने-अपने स्थानो पर पूरी सक्रियता से ड्यूटी करेंगे। भीड़ को नियंत्रित करते समय श्रद्धालुओं के साथ किसी भी प्रकार की अभद्रता नहीं होनी चाहिए। महिला सुरक्षा पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि मेले के दौरान एंटी रोमियो टीम हर समय सक्रिय रहेगी। मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान किसी भी प्रकार के अश्लील गीत-संगीत पूरी तरह वर्जित रहेंगे। गंगा आरती व स्नान के दौरान नावों, बैरिकेटिंग और गोताखोरों की व्यवस्था पहले ही करा ली जाए।

वही एडिशनल एसपी संजीव सिन्हा ने बताया कि डलमऊ में 17 घाट है जिसमें जान माल की सुरक्षा के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं

अनुज मौर्य रिपोर्ट

10.8K views
Click