लखनऊ की जगह आज से कानपुर सेंट्रल से चलेगी आगरा इंटरसिटी, पॉवर ब्लॉक के कारण निरस्त रहेंगी कुछ ट्रेनें….
कानपुर-दिल्ली, लखनऊ और झांसी रूटों की कुछ ट्रेनें को 22 से 25 जून तक निरस्त, आंशिक निरस्त और डायवर्ट किया है। इनमें कानपुर-रायबरेली पैसेंजर सहित चार ट्रेनें निरस्त रहेंगी। वहीं, लखनऊ-आगरा इंटरसिटी एक्सप्रेस लखनऊ की जगह कानपुर से चलेगी।
54335 बालामऊ-कानपुर पैसेंजर,
54336 कानपुर-बालामऊ पैसेंजर,
54153 रायबरेली पैसेंजर और
54154 सेंट्रल-रायबरेली पैसेंजर इस अवधि में निरस्त रहेंगी।
12179 लखनऊ-आगरा इंटरसिटी कानपुर से 25 जून तक चलेगी, जबकि, 12180 आगरा किला-लखनऊ इंटरसिटी कानपुर से आगे नहीं जाएगी।
12004 स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस 25 जून को लखनऊ-कानपुर-गाजियाबाद की जगह लखनऊ-मुरादाबाद-गाजियाबाद के रास्ते चलेगी।
15066 पनवेल एक्सप्रेस 24 जून को कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज-अयोध्या होते हुए गोरखपुर जाएगी।
12173 एलटीटी एक्सप्रेस 24 जून को कानपुर-प्रयागराज-फाफामऊ के रास्ते प्रतापगढ़ जाएगी।
ANUJ MAURYA REPORT


