रायबरेली जिले की ये ट्रेने 22 जून से 25 जून तक पावर ब्लॉक के कारण रहेंगी निरस्त

6659

लखनऊ की जगह आज से कानपुर सेंट्रल से चलेगी आगरा इंटरसिटी, पॉवर ब्लॉक के कारण निरस्त रहेंगी कुछ ट्रेनें….

कानपुर-दिल्ली, लखनऊ और झांसी रूटों की कुछ ट्रेनें को 22 से 25 जून तक निरस्त, आंशिक निरस्त और डायवर्ट किया है। इनमें कानपुर-रायबरेली पैसेंजर सहित चार ट्रेनें निरस्त रहेंगी। वहीं, लखनऊ-आगरा इंटरसिटी एक्सप्रेस लखनऊ की जगह कानपुर से चलेगी।

54335 बालामऊ-कानपुर पैसेंजर,
54336 कानपुर-बालामऊ पैसेंजर,
54153 रायबरेली पैसेंजर और
54154 सेंट्रल-रायबरेली पैसेंजर इस अवधि में निरस्त रहेंगी।

12179 लखनऊ-आगरा इंटरसिटी कानपुर से 25 जून तक चलेगी, जबकि, 12180 आगरा किला-लखनऊ इंटरसिटी कानपुर से आगे नहीं जाएगी।

12004 स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस 25 जून को लखनऊ-कानपुर-गाजियाबाद की जगह लखनऊ-मुरादाबाद-गाजियाबाद के रास्ते चलेगी।

15066 पनवेल एक्सप्रेस 24 जून को कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज-अयोध्या होते हुए गोरखपुर जाएगी।

12173 एलटीटी एक्सप्रेस 24 जून को कानपुर-प्रयागराज-फाफामऊ के रास्ते प्रतापगढ़ जाएगी।

ANUJ MAURYA REPORT

6.7K views
Click