राष्ट्रीय एकता दिवस पर पुलिस ने निकाली एकता रैली

982

 


कुलपहाड ( महोबा )
देश के पहले गृहमंत्री लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया.
इस अवसर पर पुलिस महकमे की ओर से नगर में एकता रैली निकाली गई . देर शाम पुलिस क्षेत्राधिकारी रामप्रवेश राय , कोतवाली निरीक्षक अनूप कुमार दुबे के नेतृत्व में दल बल के साथ पुलिसकर्मियों ने नगर में मार्च किया . कोतवाली से शुरु हुई एकता रैली गोंदी चौराहा , बस स्टेंड , गल्ला मंडी , मैन मार्केट , स्टेट बैंक , पुरानी तहसील होते हुए कोतवाली पहुंची . रैली में महिला सब इंस्पेक्टर शिल्पी शुक्ला समेत दर्जनों पुलिस कर्मी व सभी चौकी प्रभारी शामिल थे .

982 views
Click