रेलकोच फैक्ट्री में महिला सफाईकर्मी को ट्रक ने कुचला

12859

लालगंज-रायबरेली कोतवाली क्षेत्र के एनएच 232 रेलकोच फैक्ट्री के निकट बीती रात को तेज रफ्तार ट्रक ने रेलकोच फैक्ट्री में प्राइवेट सफाईकर्मी की नौकरी करने वाली महिला को ट्रक ने कुचला हुई मौत महिला ड्यूटी करके अपने घर वापस आ रही थी। तभी तेज रफ्तार ट्रक जीजे23एटी0831 ने टक्कर मार दी राहगीरों की मदद से महिला को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल पहुचाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया मृतका संजीता पत्नी सहदेव निवासी सातनपुर पति की 9 वर्ष पहले ही मौत हो चुकी है। किसी तरह अपनी दो बेटियों नीलम व संजना और पुत्र गौरव का भरण पोषण करने के लिए प्राइवेट के तौर पर रेलकोच फैक्ट्री में सफाईकर्मी की नौकरी करने लगी घटना की सूचना पर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना पर पुलिस ने तेजी दिखाते हुए टक्कर मार ने वाले चालक को गाड़ी सहित कब्जे में लिया जाचं शुरू कर दी। पुलिस शव कोकब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है।

12.9K views
Click