रायबरेली –शहर के रेवती राम तालाब में लगने वाले वार्षिक मेले की तैयारियां तेज हो गई हैं। नगर पालिका प्रशासन ने साफ-सफाई और व्यवस्थाओं को लेकर कमर कस ली है। हर साल लगने वाले रेवती राम तालाब मेले को लेकर नगर पालिका प्रशासन ने युद्धस्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। नगरपालिका ईओ स्वर्ण सिंह का कहना है कि तालाब परिसर में फैली गंदगी की सफाई कराई जा रही है। तालाब के पानी को भी बाहर निकालकर उसकी पूरी तरह से सफाई की जा रही है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो। ईओ नगर पालिका का ये भी कहना है रेवती राम तालाब में लगने वाले मेले को लेकर पूरी तैयारी की जा रही है। गंदगी की सफाई, पानी की निकासी और व्यवस्था को प्राथमिकता दी जा रही है, ताकि आने वाले श्रद्धालु सुरक्षित और स्वच्छ माहौल में मेले का आनंद ले सकें। नगर पालिका की ओर से साफ-सफाई के साथ-साथ सुरक्षा, पेयजल और प्रकाश व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। प्रशासन का दावा है कि मेले से पहले सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी। तो रेवती राम तालाब का बहुप्रतीक्षित मेला जल्द ही सजेगा और लोग इसमें पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लेंगे।
अनुज मौर्य रिपोर्ट