लॉकडाउन 2.0 : कोरोना व भूख से जंग में प्रशासन की भूमिका महत्वपूर्ण

963

चित्रकूट। धर्मनगरी के अंदर कोई भी साधू संत, भिक्षुक व बन्दर भूखा नही रहना चाहिए। डीएम शेषमणि पांडेय ने खोही ग्राम प्रधान को निर्देश देते हुए कहा कि इस समय वैश्विक महामारी से न केवल हम सबकी बचाने की जिम्मेदारी है बल्कि दूसरी बड़ी लड़ाई भूख से भी है। इन दोनों कार्यो में भावना का महत्वपूर्ण स्थान है।डीएम व पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने भोला दास मंदिर परिक्रमा मार्ग पंचायत भवन खोही के पास साधु संतों के साथ समस्याओं के संबंध में बैठक ली।जिसमें साधु संतों ने गोवंशो की भूसा की व्यवस्था कराए जाने के लिए जिलाधिकारी से कहा जिस पर जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान खोही को निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत से भूसा की व्यवस्था कराएं खंड विकास अधिकारी करबी को निर्देश दिए इस व्यवस्था को सुनिश्चित करा लें और ग्राम पंचायत को पशुपालन विभाग से भुगतान भी कराएं भारत जनक विलाप में पेयजल की समस्या के निस्तारण पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी से कहा कि जल संस्थान से संपर्क करके तत्काल निस्तारण कराएं।

जिलाधिकारी ने मंदिरों में निवासरत संतों के भोजन आदि के बारे में भी जानकारी की तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी नरेंद्र मोहन मिश्रा तथा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अरुण कुमार त्रिपाठी से कहा कि आप लोग दोनों समय साधु-संतों के भोजन की व्यवस्था कराएं और निष्पक्ष रुप से सर्वे करके सभी साधु संतों की सूची भी आधार कार्ड खाता नंबर सहित उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि मठ मंदिरों में ठहरे साधु-संतों को महंतो से प्रमाणित भी करा लें। उन्होंने कहा कि राम घाट तथा परिक्रमा मार्ग में जितने संत हैं उसमें खंड विकास अधिकारी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी तहसीलदार तथा ग्राम प्रधान मिलकर सूची बनाएं कोई भी साधु संत छूटे ना इसका विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि भगवान श्री कामतानाथ जी के शरण में जो निवासरत हैं उनको कोई समस्या नहीं होती।

भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे ने कहा कि वास्तव में यह महामारी जो पूरे विश्व में फैली हुई है, प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री इस महामारी के प्रकोप को लेकर चिंतित हैं । उन्होंने इस महामारी को देखते हुए पूरे भारत को लाक डाउन किया है उसमें आप हम सब लोग सहयोग करें। पहली बार हमारी सरकार ने साधु संतों की चिंता की है कि कोई भी साधु संत भूखा ना रहे योगी जी संत हैं और संतों की चिंता कर रहे हैं यहां पर भगवान राम वनवास काल बिताया है यहां के मठ मंदिरों पर तीर्थ यात्रियों के आने जाने से यहां के साधु संतों का गुजर-बसर होता है लेकिन इस लाक डाउन के चलते उन्हें समस्या हो रही है।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि खोही अरुण कुमार त्रिपाठी ने जिलाधिकारी से कहा कि यहां के साधु-संतों के खाने पीने की समस्या है।

जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक व भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष आदि लोगों ने जिला खनिज अधिकारी शैलेंद्र सिंह द्वारा क्रेशर यूनियन की तरफ से राशन सामग्री का वितरण भी साधु-संतों को कराया गया। श्री मां मंदाकिनी ट्रस्ट के सयोजक अश्विनीकुमार अवस्थी, अभिषेक अवस्थी तथा अरविंद कुमार मिश्रा द्वारा बंदरों की सेवा के लिए फल फूल व अन्न की भी व्यवस्था कराई गई। जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा परिक्रमा पथ पर बंदरों को खिलाया गया । उप जिलाधिकारी कर्वी अश्विनी कुमार पांडे, जिला पंचायत राज अधिकारी राजबहादुर, तहसीलदार कर्वी दिलीप कुमार, खंड विकास अधिकारी कर्वी सुनील सिंह, नायब तहसीलदार कर्वी रामानंद मिश्रा, सहायक विकास अधिकारी पंचायत रमेश चंद गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी तथा साधु संत व अन्य लोग मौजूद रहे।

क्रशर यूनियन ने बाटी गरीबों को राहत

जिलाधिकारी शेषमणि पांडे तथा उपजिलाधिकारी कर्वी अश्विनी कुमार पांडे ने आज भरतकूप क्षेत्र के खजांची डेरा में क्रेशर में काम करने वाले मजदूरों के मध्य जिला खनिज अधिकारी शैलेंद्र सिंह द्वारा क्रेशर यूनियन भरतकूप के सहयोग से असहाय एवं गरीब लोगों को राशन सामग्री तथा मास्क का वितरण कराया।जिलाधिकारी ने क्रेशर यूनियन के लोगों से कहा कि इस महामारी को देखते हुए गरीब एवं असहाय लोगों की सहायता करें कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे आप लोग इस पुनीत कार्य में आगे बढ़ कर कार्य करें तथा भरतकूप क्षेत्र में सामुदायिक किचन का संचालन कराकर आसपास के क्षेत्र तथा गांव में लोगों को खाना भी वितरण कराएं ताकि किसी को कोई समस्या ना हो।इस दौरान क्रेशर यूनियन के रामेंद्र गौतम ,अरविंद मिश्रा, मिथिलेश गर्ग ,अलफ नारायण सिंह, अनिल सिंह ,शिवमंगल सिंह, सुभ लाल सिंह, सोनू गर्ग, शंकर लाल गुप्ता आदि विभिन्न लोग मौजूद रहे।

शिवरामपुर क्वारेण्टाइन सेंटर में 50 बेड की व्यवस्था

जिलाधिकारी शेषमणि पांडे ने आज कस्तूरबा गांधी विद्यालय शिवरामपुर में बनाए जा रहे क्वॉरेंटाइन सेंटर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश सिंह ने बताया कि 50 बेड की व्यवस्था कराई जा रही है। इस पर जिलाधिकारी ने कहां की अगर संख्या बढ़ेगी तो और व्यवस्था कराएं इसके अलावा पेयजल, साफ-सफाई, किचन, शौचालय की व्यवस्था आदि को ठीक ढंग से करा ले कहीं पर कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। इस दौरान उपजिलाधिकारी कर्वी अश्वनी कुमार पांडे, खंड शिक्षा अधिकारी कर्वी चंद्र मोहन सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

963 views
Click