सरेनी(रायबरेली)!थाना क्षेत्र के विशायकपुर गांव में चोरों ने बीती रात अलमारी तोड़कर लाखों रूपये के जेवरात,कपड़े व नकदी पार कर दी।मामले की शिकायत सरेनी थाने में की गयी है।पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को पूँछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है!सरेनी थाना क्षेत्र के विशायकपुर गांव में गुरूवार की रात में श्यामू पुत्र रामनरेश के घर के लोग गर्मी की वजह से पंखा लगाकर बाहर लेटे हुए थे।दरवाजे का ताला खुला हुआ था।चोर घर के अंदर घुस गये व कमरे में रखी आलमारी को तोड़कर उसमें रखे लाखों रुपये के आभूषण,नकदी व कपड़े निकाल ले गये और साथ में बख्शा भी उठा ले गए!टूटे हुए ताले के साथ बख्शा गांव से कुछ दूरी पर रनापुर मोंड के पास से मिला है!वहीं पीडित श्यामू ने बताया है कि 11 हजार नगदी समेत लाखों के जेवरात चोरी कर चोर चंपत हो गए हैं!कोतवाल इन्द्रपाल सिंह सेंगर का कहना है कि पुलिस टीम लगातार चोरों का पता लगाने में लगी है।घटना का शीघ्र वर्क आउट कर लिया जायेगा!
अवैध कटान व खनन में दिलचस्पी रखने वाले हल्का इंचार्ज से नहीं संभल रहा हल्का
सूत्रों की मानें तो हल्का इंचार्ज साहब को अवैध कटान व अवैध खनन कराने में महारथ हासिल है!हल्के में अवैध कटान व खनन का कार्य साहब के रहमो करम पर खूब फलफूल रहा है!वनमाफिया व खनन माफिया साहब के आशिर्वाद से दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की कर रहे हैं!हल्का इंचार्ज साहब से हल्का नहीं संभल रहा है जिसका जीता जागता उदाहरण सामने है!साहब चोरी की वारदातों को रोंकने में पूरी तरह से असफल दिख रहे हैं!एक के बाद एक हो रही चोरी की घटनाओं ने हल्का इंचार्ज साहब की सक्रियता पर प्रश्नचिन्ह अवश्य लगा दिया है! रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा
लाखों के जेवरात व नगदी लेकर चोर फरार
104 views
  
Click
  
        

