लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 17 गिरफ्तार

1871

शिवरतनगंज पुलिस ने की कार्यवाही

रिपोर्ट – मोजीम खान

तिलोई (अमेठी) – पुलिस अधीक्षक अमेठी डा0 ख्याति गर्ग के निर्देशन में कोरोना वायरस माहामारी के दृष्टिगत लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 17 लोगो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उनको गिरफ्तार किया गया है । जानकारी के अनुसार निरीक्षक अजीत सिंह थाना शिवरतनगंज सेमरौता ईदगाह के पास नमाज पढ़ने के लिए भीड़ लगाये लोगो को जो लाकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर रहे थे को अपराध से अवगत कराते हुए 17 व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया । गिरफ्तार होने वालों में जहीर अहमद, बफाती, घसीटे उर्फ रसीदी, नियाज, सरवर, इसराईल, मुमताज, किसमत अली, अब्दुल मुजीब, यार मोहम्मद, दोस्त मोहम्मद, मो उस्मान,.रियाज अहमद, लतीफ, मो0 मुश्ताक, मोहम्मद असफाक और मो0 नसीम है। पुलिस ने सभी के खिलाफ धारा 188, 269, 270 भादवि 56 आपदा प्रबन्धन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सभी को गिरफ्तार करने वालो में प्रनि अजीत सिंह , हेका मुन्ना यादव ,का.अजीत कुमार यादव, विपिन कुमार तिवारी, होम गार्ड संतोष यादव रहे।

1.9K views
Click