लोकतंत्र रक्षक सेनानी के निधन पर राजकीय सम्मान के साथ हुई विदाई

271

रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा


ब्रेकिंग प्रतापगढ़ ।आसपुर देवसर थाना अंतर्गत ग्राम रामपुर बवरिहा के पंडित रामसुख पाठक जो एक लोकतंत्र रक्षक सेनानी थे, उनका आज सुबह निधन हो गया।
पंडित जी बचपन से ही बाबा जयगुरुदेव के टाट धारी शिष्य थे और अंतिम समय तक संस्था कि सेवा में जुड़े रहे।
आज उनके पैतृक गांव में उनके अंतिम संस्कार की विदाई पूरे राजकीय सम्मान के साथ हुई। इस अवसर पर जयगुरुदेव संस्था के अध्यक्ष सूर्यबली सिंह के साथ साथ गांव और क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौजूद रहे। पाठक जी के इस अंतिम सम्मान से क्षेत्र के लोगो में गर्व का अनुभव हो रहा है। अवनीश कुमार मिश्रा प्रतापगढ

271 views
Click