वर्चुअल गोष्ठी के दौरान लूट की घटना को लेकर एसपी ने सम्बन्धित को लगाई कड़ी फटकार

26

लोकसभा चुनाव एवं कानून व्यवस्था सम्बन्धी तैयारियों की समीक्षा कर दिए निर्देश।

महोबा , पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता द्वारा जनपद में आगामी 20 मई 2024 को होने वाले लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने दृष्टिगत जनपद के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों, थाना प्रभारियों, चौकी प्रभारियों, वाचक पुलिस अधीक्षक एवं चुनाव सेल प्रभारी के साथ गूगलमीट के माध्यम से वर्चुअल गोष्ठी कर चुनाव सम्बन्धी तैयारियों एवं जनपद में आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण रखे जाने एवं कानून, शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध की गई निरोधात्मक कार्यवाही की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं।

वर्चुअल गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कुलपहाड़ क्षेत्र में विगत दिनों हुई लूट की घटना के दृष्टिगत सम्बन्धित को कड़ी फटकार लगायी गयी है। जिसमें सभी क्षेत्राधिकारियों, थाना प्रभारियों, चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के सख्त निर्देश दिये गये हैं। साथ ही सभी को अपने सूचना तंत्र को विकसित करते हुए क्षेत्र की प्रत्येक छोटी-बड़ी विभिन्न सूचनाओं को संकलित किये जाने के निर्देश देते हुए चुनाव को प्रभावित करने वाले अपराधियों पर सख्त कार्यवाही करते हुए आपराधिक प्रवृत्ति में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं।

निर्देशित किया गया कि जनपद को अपराध मुक्त बनाने के लिये सभी अपने-अपने क्षेत्र में निरंतर भ्रमणशील रहें व जनपद के प्रत्येक इन्ट्री प्वाइंट, अन्तर्राज्यीय बार्डर पर सीसीटीवी कैमरों की स्थापना करते हुए बैरियर लगाकर सघन चेकिंग अभियान नियमित चलाया जाये, अपराधियों के चिन्हाकन के लिये सभी महत्वपूर्ण स्थानों में रैंडम चेकिंग करायी जाये, इस दौरान बिना नम्बर प्लेट वाली गाडियों, तीन सवारी, मुंह छिपाकर, गमछा बांधकर चलने वाले आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों की सघन चेकिंग एवं उनपर लगातार पैनी नजर रखी जाये। किसी भी आपराधिक क्रियाकलाप पर उनके विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत निर्देशित किया कि क्षेत्र में अराजकता का माहौल बनाने वालों को चिन्हित करते हुए कठोर निरोधात्मक कार्यवाही की जाये व भारी से भारी मुचलके पर पाबन्द किया जाये। लगातार आपराधिक मामलों में सक्रिय बदमाशों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्यवाही किये जाने तथा गिरोह बनाकर असामाजिक गतिविधियों में लिप्त पाये जाने पर अपराधियों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही किये जाने तथा आदतन आपराधियों के विरुद्ध जिलाबदर की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click