वाह रे वाह जगतपुर पावर हाउस के अधिकारी

1432

जगतपुर पावर हाउस के कर्मचारियों और अधिकारियों के खेल निराले गांव में लगाया OTS कैंप समाधान के लिए पहुंचा रू.6518 बकाये का उपभोक्ता। मौके पर उपस्थित विभागीय लोगों ने उसे पावर हाउस में जाकर दो बार में जमा करने की सलाह दी जिसमें उपभोक्ता ने सहमत की। वही वह संतुष्ट होकर जब बहन के घर चला गया तो उसके घर की बिजली काट दी। वही अंधेरे में रहने को मजबूर उपभोक्ता। मामला जगतपुर ब्लॉक के सान्हू कुआं (हरिभजन) का वही दुर्गेश श्रीवास्तव ने जिला अधिकारी और विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही। साथ ही X एप के माध्यम से भी विद्युत मंत्री एवं राज्य के मुखिया सहित अधिकारियों को अवगत कराया।

रिपोर्ट- अशोक यादव एडवोकेट

1.4K views
Click