विदेश भेजने के नाम पर एक करोड़ की ठगी, मकान मालिक समेत छह पर दर्ज़ हुआ मुकदमा

47671

लालगंज (रायबरेली)विदेश भेजने के नाम पर युवकों से ठगी करने वाले गिरोह के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मामले में मकान मालिक समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। आरोपी टूर एंड ट्रैवल कंपनी का ऑफिस खोलकर लोगों से लाखों रुपये वसूलने के बाद फरार हो गए।
उन्नाव जिले के भूपखेड़ा मवई निवासी सूर्यपाल यादव ने पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर बताया कि डलमऊ रोड स्थित डीहवा चौराहे पर मोनू यादव के मकान में न्यू बैसवारा टूर एंड ट्रैवल कंपनी का ऑफिस संचालित हो रहा था। आरोप है कि ऑफिस के प्रोपराइटर रोहित कुमार, मैनेजर जाकिया खान और तीन अन्य कर्मचारियों ने उसे अजरबैजान भेजने का झांसा दिया।
पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने उससे 50 हजार रुपये नकद और 40 हजार रुपये ऑनलाइन लिए। इसके बाद फर्जी वीजा और पासपोर्ट दिखाकर उसे गुमराह किया गया। कुछ समय बाद आरोपी रुपये लेने के बाद फरार हो गए। जब पीड़ित ऑफिस पहुंचा तो वहां ताला लटका मिला।
जांच में सामने आया कि आरोपी करीब 15 दिन पहले ही ऑफिस बंद कर गायब हो चुके थे। पीड़ितों का आरोप है कि इस गिरोह ने सौ से अधिक लोगों से करीब एक करोड़ रुपये की ठगी की है।
पीड़ित ने मकान मालिक की भूमिका भी संदिग्ध बताते हुए आरोप लगाया कि उसने कंपनी की विश्वसनीयता की गारंटी दी थी। अब पूछताछ करने पर वह टालमटोल कर रहा है और धमकी भी दे रहा है।
प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

अनुज मौर्य/संदीप फ़िज़ा रिपोर्ट

47.7K views
Click