मामला नगर पंचायत मांधाता के लाखापुर वार्ड के किसान की फसल जलकर स्वाहा। लाखापुर वार्ड के निवासी हैं हनुमत सिंह बैजनाथ सिंह की दो बीघे फसल जलकर स्वाहा। आग लगने का कारण विद्युत शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। नेताओं की उदासीनता के चलते मांधाता ब्लॉक में नहीं हो सका फायर स्टेशन का निर्माण।
प्रतिवर्ष किसानों की फसल आग से एवं विद्युत शार्ट सर्किट से जलकर होती है स्वाहा प्रतापगढ़ में एक से बढ़कर एक सफेद पोस नेताओं से किसानों के हित में नहीं है कोई वास्ता सरोकार। हनुमत सिंह के पुत्र संतोष सिंह भाजपा के नेता भी हैं लेकिन अपनी ही सरकार किसानों व जनता जनार्दन के लिए जनहित के मुद्दों पर नहीं हो सका है विकास चुनाव के समय सफेद पोस नेता करते हैं जुमले बाजी तथा बड़े-बड़े वादे चुनाव जीतने के बाद वादे होते हैं हवा हवाई।
रिपोर्ट – अवनीश कुमार मिश्रा
विद्युत शार्ट सर्किट से किसान की फसल जलकर नष्ट
5.4K views
Click


