विधायक ने अस्पताल में मरीजों को वितरित किए फल

75

बेलाताल ( महोबा ) । क्षेत्रीय विधायक ने आज सामु. स्वा. केन्द्र में मरीजों को फल वितरित कर उनका हाल जाना.

चरखारी विधायक बृजभूषण राजपूत ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतपुर में मरीजों को फल वितरण कर उनका हाल जाना और उनकी समस्याएं भी सुनीं. विधायक ने प्रसव वाली महिलाओं से उनके स्वास्थ्य के साथ पूछा कि डॉक्टर परेशान तो नहीं करते . विधायक ने कहा सरकार प्रसव वाली महिलाओं के लिए 64 सौ रुपए दे रही है . अतः स्वास्थ्य केंद्र पर ही आकर गर्भवती अपना प्रसव कराएं. उन्होंने कहा कि एक माह के अंदर और डॉक्टरों की तैनाती करायेंगे जिससे मरीजों को अच्छी सुविधा मिल सके . उन्होंने कबरई कांड पर कहा कि जिलाधिकारी के स्थानांतरण से ही सारी कार्रवाई पूरी नहीं हुई उनके खिलाफ जो भ्रष्टाचार के आरोपों के साक्ष्य मिले हैं उनके अनुसार भ्रष्टाचार की जांच कराई जाएगी . चाहे उन्हें कोर्ट की मदद लेनी पडे .

इस मौके डॉ राजेश वर्मा , उदित राजपूत , ब्लाक प्रमुख रचना सोनी , डॉ कौशल सोनी , रामभरोसी रैकवार , रामआसरे पाठक , संदीप राजपूत , सुभाष राजपूत, विक्की शिवहरे , महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष मालती तिवारी , प्रमोद नायक, अरुण मिश्रा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

75 views
Click