विशाल बाइक रैली निकाल किया गया चुनाव प्रचार

3215

नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन शाहजहांपुर शाखा द्वारा विभिन्न रेलवे स्टेशन फाटकों पर नरमू का चुनाव प्रचार किया गया इस अवसर पर सहायक मंडल मंत्री नरेंद्र कुमार त्यागी के नेतृत्व में एक विशाल बाइक रैली निकाली गई जो कि शाहजहांपुर से चल कर बंथरा टिशुआ बिलपुर मीरानपुर कटरा स्टेशन सहित विभिन्न गेटों पर होते हुए तिलहर में एक विशाल सभा में परिवर्तित हो गई रेलकर्मियों की विशाल सभा को संबोधित करते हुए सहायक मंडल मंत्री नरेंद्र कुमार त्यागी ने कहा कि रेल कर्मचारियों का हमे अपार समर्थन मिल रहा है कर्मचारियों के आपार समर्थन से नरमू भारी बहुमत से विजय प्राप्त कर रही है।

यह संगठन द्वारा कर्मचारियों के हित में किए गए कार्यों का परिणाम है कि आज कर्मचारी असली नकली को पहचान रहे है कर्मचारी जानता है कि उनका हित और अधिकार एनआरएमयू के साथ ही सुरक्षित हैं उन्होंने सभी कर्मचारियों से नरमू के एजेंडे पर चर्चा करते हुए कहा कि नरमू जो कहती है वो करती है ट्रैक मेंटेनर साथियों को 4200 ग्रेड पे ldceओपन टू ऑल UPS में संशोधन रेलवे कालोनियों में स्पेशल बजट से कार्य आठवें वेतन आयोग का गठन सहित तमाम मुद्दे है जिनको हल कराने का नरमू वादा करता है मंडल उपाध्यक्ष सुनील तिवारी ने सभी साथियों से चुनाव चिन्ह झंडा पर वोट की अपील करते हुए नरमू को जीताने का वादा लिया।

शाखा अध्यक्ष रामोतार शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया रैली और सभा में मुख्य रूप से अनिल कौशल धर्मनाथ हरिशंकर वीरपाल हरिशंकर आशीष कुमार धर्मनाथकुमार अंकित शर्मा राजीव कुमार उत्तम मोहम्मद अशरफ सलीम शहजादा सैफ़ नरवीर सुनील सत्यपाल बशीर रजनीश यूसुफ विक्रम अमित अवनीत सुनील चंदा जितेंद्रनेता राजीव शिवकुमार धन्जय मोहित दीपक बेवस्टर अशोक आनंद अमित संजीव सूरज मोहम्मद हनीफ सैनी संतोष प्रभात माना विष्णु अजित राजीव धरमवीर हिमांसु शेखर मयक नंद आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- संगीता सिंह

3.2K views
Click