महराजगंज रायबरेली , सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के परिसर में मंगलवार को विशाल मानसिक स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया जिसमे क्षेत्र के मानसिक रोग से ग्राषित मरीजों का नि:शुल्क उपचार कर दवाइयां दी गई। इस दौरान अधिक्षक प्रजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया की शिविर में आए मानसिक रोग से ग्रस्त मरीजों का परामर्श उपचार व जनपद से आए चिकित्सकों द्वारा दवाई वितरित की गई।कुल 28 मरीजों का उपचार किया गया।माह के प्रत्येक प्रथम मंगलवार को मानसिक चिकित्सकों की टीम जनपद रायबरेली आएगी,जिसमे मानसिक रोग से ग्राषित मरीजों का उपचार नि:शुल्क किया जाएगा।इस मौके पर मानसिक रोग विशेषज्ञ प्रदीप कुमार,संजय प्रजापति,रिजवाना परवीन मौजूद रही।
रिपोर्ट- अशोक यादव एडवोकेट
विशाल मानसिक स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया
434 views
Click