विश्व पदयात्रा के दौरान माउंट एवरेस्ट बेस कैंप की यात्रा संपन्न

469

महोबा। महोबा आमजन को सरकार की जन उपयोगी योजनाओं की जानकारी देते हुए एक दल आज सुबह आल्हा ऊदल की नगरी महोबा पहुंचा।

सोमवार‌ को कलेक्ट्रेट में डेंजर्स एडवेंचर्स अंतर्वेद स्पोर्ट्स लांगेस्ट अवध बिहारी लाल ने टीम के सदस्यों के साथ जिलाधिकारी मृदुल चौधरी से भेंट की टीम के सदस्य जितेंद्र प्रताप द्वारा बताया गया कि वह जनपद में प्रमुख चौराहे एवं स्कूलों में जाकर केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं कन्या सुमंगला एवं राष्ट्र हित में विद्युत की खपत कम करने और सौर ऊर्जा का उपयोग करने, सड़क सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण पर लोगों को जागरूक करेंगे।

टीम के सदस्य जितेंद्र प्रताप द्वारा बताया गया कि उनकी टीम ने 11 देश में विश्व पद यात्रा की है और विश्व पद यात्रा के दौरान माउंट एवरेस्ट वेस कैंप की यात्रा सफलतापूर्वक संपन्न की गई।

वह उत्तर प्रदेश पौराणिक सांस्कृतिक ऐतिहासिक पावन पवित्र भूमि के 75 जनपदों की यात्रा पूरी करेंगे अभी तक टीम के द्वारा उत्तर प्रदेश के 43 जिलों की यात्रा की जा चुकी है टीम द्वारा कुल 4 लाख 38 हजार की यात्रा पूर्ण कर चुकी है वर्ल्ड टूर वाई ऑन फुट जर्नी पर्वत रोही एंड गिनीज बुक लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर टीम के सदस्य जितेंद्र प्रताप, महेंद्र प्रताप, गोविंद नंद ने जिलाधिकारी मृदुल चौधरी से भेंट कर उनसे आगे के लिए मार्गदर्शन प्राप्त किया।

  • राकेश कुमार अग्रवाल
469 views
Click