विश्व पर्यावरण दिवस पर ली गयी पर्यावरण संरक्षण  की शपथ

990

आशा ई लाइब्रेरी एवं स्टडी सेंटर की बच्चियों ने सिंगल यूज पॉलीथिन न प्रयोग करने का लिया संकल्प

पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण की औपचारिकता पर्याप्त नही, पौधे बचाने भी होंगे: वल्लभाचार्य पाण्डेय

(चौबेपुर, वाराणसी) 5 जून 2024 , विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित किये गये विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के क्रम में सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा भंदहा कला में संचालित ई लाइब्रेरी एवं स्टडी सेंटर की बालिकाओं ने पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए शपथ लिया I केंद्र के आप पास स्वच्छता अभियान चलते हुए सिंगल यूज पॉलीथिन का प्रयोग न करने का संकल्प लिया गया. पूर्व राष्ट्रपति डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम जी द्वारा 8 सूत्रीय पर्यावरणीय शपथ में अपने जीवन काल में कम से कम 10 पौधों का रोपण करने और उसे बचाने, अपने घर विद्यालय , कार्यालय के आस पास सफाई रखने, प्राकृतिक संसाधनों का कम से कम दोहन करने, जल संरक्ष्ण एवं अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देने और नदियों तालाबो में गंदगी न करने जैसे संकल्प शामिल रहे। इस अवसर पर संस्था के समन्वयक वल्लभाचार्य पाण्डेय ने कहा कि पर्यावरण दिवस पर पौधे लगाने की औपचारिकता से ऊपर उठ कर पौधों को सुरक्षित रख कर वयस्क पेड़ बनाने तक की जिम्मेदारी लेनी होगी अन्यथा आने वाले वर्षों में भीषण गर्मी से जीवन कठिन हो जाएगा। इस अवसर पर सुनीता, शब्बो, पूनम, अंशिका, नेहा, प्रीति, मोनी, निधि, सारिका, प्रिया, प्रियंका, साधना पाण्डेय, प्रदीप सिंह, महेश कुमार आदि उपस्थित रहे.

रिपोर्ट – राजकुमार गुप्ता

990 views
Click