शराब के ठेके पर दो शराबियों ने करी आपस में जमकर मारपीट वीडियो वायरल

6800

रायबरेली- मिल एरिया थाना क्षेत्र के सारस चौराहे के निकट  स्थित देसी शराब ठेके पर सोमवार रात एक बार फिर विवाद हुआ। शराब पीने के बाद किसी बात को लेकर दो शराबी आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच हाथापाई से मौके पर भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ। वही पूरी घटना को किसी ने अपने मोबाइल में कैद करके सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया

स्थानीय दुकानदार वारिस, शुभम और फरीद ने बताया कि यह कोई पहला मामला नहीं है। रोज शाम को शराब ठेके पर शराबियों की भीड़ जमा होती है। वे हंगामा और मारपीट करते हैं। चौराहे के बीच में शराब ठेका होने से आसपास के लोग परेशान हैं।

स्थानीय लोगों ने कई बार पुलिस से शिकायत की है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। शराबियों का उत्पात लगातार जारी है। इससे चौराहा में असुरक्षा का माहौल बना हुआ है।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

6.8K views
Click