नाले में शव मिलने से इलाके में हड़कंप

2435

प्रतापगढ़। 16 जनवरी को घर से निकले युवक लकी प्रजापति का शव कल गांव के भट्ठा के समीप नाले में मिलने से इलाके में हड़कंप वहीं पुलिस ने कल शव अपने कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेजा था अंत्य परीक्षण के पश्चात आज परिजन एवं आसपास के जनता जनार्दन ने शव को थाने गेट के सामने रखकर कर कर रहे हैं धरना प्रदर्शन लगा रहे हैं पुलिस विरोधी नारे सड़क पर बैठ कर कर रहे हैं धरना प्रदर्शन अवनीश कुमार मिश्रा प्रतापगढ़

  • अवनीश कुमार मिश्रा
2.4K views
Click