शिक्षक नेता अरविंद पटेल को पितृ शोक, मरणोपरांत कराया नेत्रदान

5823

वाराणसी। शिक्षक नेता शाहंशाहपुर निवासी अरविंद पटेल के 95 वर्षीय पिता उद्धव सिंह का निधन रविवार को सुबह हो गया। उन्होंने अपने पिता के मृत्यु उपरांत उनका नेत्रदान कराया। नेत्रदान उपरांत अदलपुरा स्थित महाश्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया।

अरविंद पटेल ने बताया कि नेत्रदान और अंगदान को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने अपने पिता का नेत्रदान कराया है। वाराणसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद के प्रत्याशी रह चुके अरविंद सिंह पटेल के पिता के निधन पर क्षेत्रीय लोगों ने शोक व्यक्त किया है।

राजकुमार गुप्ता

5.8K views
Click