शिरडी साई बाबा स्कूल निस्वारा में ब्यूटीशियन यानी ब्यूटीपार्लर का छह महीने के कोर्स की आज परीक्षा सम्पन्न हुई

9

पनवाड़ी, महोबा , शिरडी साई बाबा स्कूल निस्वारा में आज सौंदर्य प्रसाधन का कोर्स की परीक्षा सम्पन्न हुई जिसमें एक शिफ्ट में अठारह स्टूडेंट्स ने परीक्षा एवम प्रैक्टिकल दिया एवम दूसरी पाली में भी पन्द्रह स्टूडेंट्स ने परीक्षा एवम प्रैक्टिकल दिया गौरतलब हो कि साईंधाम निस्वारा में निःशुल्क कोर्स कराया जाता है जिससे लडकिया आत्म निर्भर हो सके इस बेरोजगारी के दौर में इस प्रशिक्षण से लडकिया अपना स्वम का रोजगार अपना कर अपनी जीविका चला सकती है शिरडी साई बाबा स्कूल के संस्थापक अध्यक्ष डॉ मोतीलाल गुप्ता ने इसी सोच के तहत साईंधाम में महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने हेतु शिलाई एवम सौंदर्य प्रशिक्षण का कोर्स निशुल्क प्रारंभ किया था आज इस क्षेत्र के लिए यह वरदान साबित हो रहा है कई घरों में यहाँ से सीखकर लड़कियों ने अपने स्वयं के रोजगार स्थापित कर अपनी जीविका पार्जन कर रही है गौरतलब हो कि इसी से आज यह उनका स्टूडेंट्स का छह महीने का कोर्स पूर्ण हो जाएगा जो इस1परीक्षा में पास हो जाएगी उनको छह महीने का प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र भी वितरित किया जाएगा।

रिपोर्ट – राकेश कुमार अग्रवाल

Click