शोषितों, पिछड़ों और ज़रूरतमंदों के मसीहा थे राऊरदीन यादव : बाबूलाल यादव

1394

आठवीं पुण्यतिथि पर याद किए गए राही के पूर्व ब्लॉक प्रमुख

रिपोर्ट – दीपक, राही संवाददाता

रायबरेली – मुख्यालय से सटे हुए सदर विधानसभा के राही ब्लॉक से लगभग 24 वर्ष ब्लॉक प्रमुख और 3 बार विधानसभा चुनाव में भाग्य आजमाने वाले जुझारू और समाजवादी चिंतक रहे राऊरदीन यादव को आठवीं पुण्यतिथि पर याद करते हुए उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई । पूर्व प्रमुख के विचारों और कार्यों पर प्रकाश डालते हुए किसान विद्या मंदिर शिक्षा समिति के प्रबन्ध निदेशक बाबूलाल यादव ने कहा कि दशकों तक ब्लाक का नेतृत्व करने वाले महान समाजवादी चिंतक स्व राऊरदीन यादव समाज के शोषितों, पिछड़ों और जरूरतमंदों के मसीहा थे ।

आज़ादी के बाद दशकों तक का राजनीतिक सफ़र

बताते चलें कि सर्वप्रथम वर्ष 1961 में एक वर्ष के लिए प्रमुख चुने गए । लेकिन राही ब्लॉक का सतांव ब्लॉक में विलय होने के कारण 1 साल ही ब्लॉक प्रमुख रहे । उसके बाद वर्ष 1967 में प्रतिद्वंदी से बराबर मत प्राप्त किये लेकिन दुर्भाग्य से पर्ची उठाने में हार गए । उसके बाद वर्ष 1967 में ही सोशलिस्ट पार्टी से रायबरेली की दक्षिणी विधानसभा सीट से चुनाव लडे परन्तु मात्र 5200 वोट से हार गए । पुनः 1977 में जनता दल से विधानसभा का चुनाव लडे और पराजित हुए । उसके बाद वर्ष 1972 से लगभग 1995 तक लगातार राही के ब्लॉक प्रमुख के पद पर आसीन रहे । वर्ष 1992 में समाजवादी पार्टी के गठन के बाद वर्ष 1993 में समाजवादी पार्टी के टिकट से सदर विधानसभा का चुनाव लड़ें और सफल नही हो सके । इस मौके पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उमराई यादव शिक्षा सदन के प्रबंधक एडवोकेट आलोक विक्रम सिंह, वीरेंद्र बहादुर, करन बहादुर, सुरेन्द्र बहादुर, नरेंद्र बहादुर, जन सेवा केंद्र प्रभारी दरियापुर बृजेश सिंह, एडवोकेट नीरज मौर्या, शैलेश यादव, दीपेश सोमू यादव, सुजीत कुमार, पंकज सिंह, नीरज कुमार, आकाश सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।

1.4K views
Click