श्रद्धालुओं की सेवा भाव के लिए जलपान एवं भोजन की व्यवस्था

12867

आज मौनी अमावस्या के दिन प्रयागराज संगम में काफी भीड़ हो जाने के कारण प्रयागराज जनपद एवं प्रतापगढ़ जनपद के बीच बॉर्डर रामफल इनारी पर करीब 25 30 बसे रोकी गई है जिन पर श्रद्धालु करीब 2:00 बजे से ही रुक रहे हैं सूचना मिलने उपरांत हम सब भारतीय जनता पार्टी परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता मंडल मांधाता मंडल रानीगंज मंडल वर्मा से मंडल अध्यक्ष कुमार मोर उपाध्यक्ष राजकुमार मौर्य दिनेश मौर्य दिनेश पटेल यशवंत यादव दीपक सरोज उपस्थित होकर श्रद्धालुओं की सेवा भाव के लिए जलपान एवं भोजन की व्यवस्था तथा आराम करने की व्यवस्था जैसी में सहयोग कर रहे हैं।

रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा

12.9K views
Click