श्रावण मास रक्षाबंधन की पूर्णिमा श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी

436

डलमऊ, रायबरेली। श्रावण मास रक्षाबंधन पूर्णिमा के अवसर पर गंगा तट डलमऊ के विभिन्न घाटों में क्षेत्र के साथ-साथ जनपद और गैर जनपद से स्नान घाटों पर डेरा डालें हजारों श्रद्धालुओं द्वारा अर्धरात्रि से ही गंगा मैया के जयकारों के साथ मां गंगा की पावन जलधारा में आस्था की डुबकी लगाई गई।

और गंगा स्नान के पास भक्त द्वारा स्नान घाट के किनारे स्थित मंदिरों और शिवालियों में जलाभिषेक करते हुए पूजा अर्चना की गई वही स्नान घाटों पर गंगा स्नान के पक्ष टी विभिन्न प्रकार के धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

गंगा तट डलमऊ के सड़क घाट रानी शिवाला घाट वीआईपी घाट पक्का घाट संकट मोचन घाट पथवारी घाट शुकुल घाट आदि के साथ लगभग एक दर्जन से अधिक स्नान घाटों पर क्षेत्र के साथ-साथ जनपद और घर जनपद से लाखों श्रद्धालुओं द्वारा गंगा मैया की जयकारों के साथ पावन धारा में आस्था की डुबकी लगाते हुए गंगा तट पर स्थित मंदिर और शिवालियों में जरा अभिषेक करते हुए आरती और पूजन अर्चना की गई।

श्रद्धालुओं द्वारा स्नान घाट पर विभिन्न प्रकार के धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और अपने तीर्थ प्रस्तुत को यथाशक्ति दान दक्षिणा देते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया द्वारा अपने-अपने यजमानों को कलाई में रक्षा सूत्र बांधकर उनका आशीर्वाद दिया गया।

गंगा नदी में उफान के चलते  स्नान घाटों पर पर्याप्त रूप से सुरक्षा की व्यवस्था न होने के बावजूद भी श्रावणी मास पूर्णिमा स्नान पुरुष सुरक्षित रूप से संपन्न हुआ सुरक्षा की दृष्टि क्षेत्रीय पुलिस प्रशासन द्वारा स्नान घाटों पर पर्याप्त रूप से सुरक्षा बलों की तैनाती की रही।

वहीं खेती प्रशासन द्वारा समय-समय पर मेरा पर क्षेत्र का भ्रमण कर अवलोकन किया गया और जिलाधिकारी डेमो अभिषेक वर्मा ने बताया की श्रावणी मास पूर्णिमा के अवसर पर लगभग द्वारा गंगा में आस्था की डुबकी लगाई।

  • विमल मौर्या
436 views
Click