संतुलन बिगड़ने से ट्रैक्टर नाले में गिरा, चालक घायल और साथी की हुई मौत

5

महोबा , थाना पनवाड़ी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नगारा निवासी खेमचंद अहिरवार पुत्र खलभल उम्र 45 वर्ष  अपने ट्रैक्टर को ठीक कराने के लिए पनवाडी जा रहा था। उसके साथ में भाग्यवली पुत्र संतोष लोधी उम्र 25 वर्ष ट्रैक्टर पर बैठ गया। तभी रास्ते में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नाला पुल के नीचे गिर गया जिससे चालक खेमचंद अहिरवार को मामूली चोटे आई एवं भाग्यवली की ट्रैक्टर के नीचे दबने से मोके पर मौत हो गई। इस सड़क हादसे परिवारीजनो में कोहराम मचा गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

आपको बता दें कि पूरा मामला नगारा घाट चोकी क्षेत्र का है जहां पर  खेमचंद अहिरवार अपना ट्रैक्टर लेकर पनवाड़ी ठीक कराने जा रहे थे वहीं उसने साथ में भाग्यवली राजपूत को अपने साथ ट्रैक्टर पर बैठा लिया एवं ट्रैक्टर जैसे ही नाला पुल पर पहुचा तो ट्रैक्टर का संतुलन बिगड जाने से वह गिर गया है जिससे भाग्यवली की दबकर मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।

वहीं ग्रामीणों के द्वारा नगारा घाट चौकी पुलिस को सूचना दी गई। मोके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार पांडेय ने हादसे की जांच पड़ताल की एवं उचित कार्यवाही करने का भरोसा दिया। बताया जा रहा है कि मृतक के परिजनों ने ट्रैक्टर के नीचे दबे शव को निकालने से मना कर दिया एवं कहा कि जब तक कोई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचते तब तक हम शव को ट्रैक्टर के नीचे दबे शव को नही निकालने देगे। मामला तूल पकड़ते देख पुलिस की सूचना पर सीओ ने मौके पर पहुँच परिजनों से मिल संतावना दी। इसके बाद शव को निकलवाकर पंचनामा भर पीएम के लिए भेजा है।

रिपोर्ट-  राकेश कुमार अग्रवाल

Click