सरेनी रायबरेली- सरेनी कोतवाली क्षेत्र के गेगासों गंगा पुल से एक युवक द्वारा गंगा नदी में कूद कर आत्महत्या का मामला सामने आया है बताया जा रहा है कि सुमित सोनी जो की लालगंज कस्बे का रहने वाला है बीती शाम पत्नी से नाराज होकर घर से गायब हो गया था अभी दो माह पहले सुमित की शादी हुयी थी

देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसकी तलाश कर रहे थे आज सुबह गंगा नदी के पुल पर संदिग्ध हालत में उसकी बाइक बरामद हुई है परिजन गंगा नदी में आत्महत्या की आशंका जाता रहे हैं परिजन स्टीमर से गंगा नदी में उसकी तलाश करने में जुटे हुए हैं परिजनों का कहना है कि पुलिस को सूचना देने के बावजूद भी गोताखोर की व्यवस्था नहीं की गई सूचना पाकर काफी संख्या में लोग गंगा नदी के पुल पर एकत्रित हो गए परिजनों की मांग है कि एसडीआरएफ की टीम बुलाकर तलाश की जाए वही पुलिस मौके में पहुंचकर जांच कर रही है फिलहाल खबर लिखे जाने तक गोताखोरों द्वारा युवक की तलाश की जा रही है..
अनुज मौर्य रिपोर्ट


