महराजगंज रायबरेली – हसन पुर गांव के पास खून से लत पथ एक अज्ञात  युवक बेहोसी हालत में मिला। राहगीरों की सूचना पी एंबुलेंस की मदद से उसे सी एच सी लाया गया। चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव की पहचान में जुट गई है।
रात करीब सवा आठ बजे शिवगढ़ – महराजगंज मार्ग के किनारे हसन पुर गांव के पास राह गीरो ने खून से लत पथ एक युवक को देखा। उसके सिर व होठ के अलावा आंख के पास चोट के निशान है। मुंह से लेकर सिर तक का भाग खून से रंगा हुआ है। कुछ दूरी पर एक साइकिल भी पड़ी मिली। राहगीर उसकी संदिग्ध मौत बता रहे है। चिकत्सक अनिल भारद्वाज ने बताया कि युवक को मृत अवस्था में  सी एच सी लाया गया। कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।प्रथम दृष्टया युवक की मौत मार्ग दुर्घटना से ही होना प्रतीत हो रहा है।फिर भी घटना की गहनता से जांच की जाएगी।शव की पहचान नहीं हो सकी है। 
रिपोर्ट- अशोक यादव एडवोकेट 
संदिग्ध हालत में युवक की मौत जिसकी नहीं हो रही पहचान
458 views
  
Click
  
        

