संस्था के कार्यकर्ताओं ने शिव भक्तों को शरबत और प्रसाद ग्रहण कराया

1920

प्रतापगढ़। पांडव कालीन बाबा भव भय हरणनाथ धाम के प्रांगण में ऊं सदगुरु दत्तात्रेय सेवा संस्थान पूरे बसहू रानीगंज प्रतापगढ़ आश्रम के सामर्थ्य गुरू लक्ष्मी कांत तिवारी व संस्था के कार्य कर्ताओ ने शिव भक्तों को शरबत प्रसाद ग्रहण कराया।

जनपद प्रतापगढ़ के जेठवारा कोतवाली क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध पांडव कालीन मंदिर बाबा भव भय हरणनाथ धाम के प्रांगण में ओम सद्गुरु दत्तात्रेय संस्थान के कार्यकर्ताओं ने पवित्र मंगलवार के दिन ऐतिहासिक मेला लगता है सभी शिव भक्तों को शरबत प्रसाद वितरण हुआ।

इस शरबत कार्यक्रम में सचिव डा आजाद राम अकबाल पांडे उपाध्यक्ष कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र मणि त्रिपाठी डा राम सुन्दर प्रजापति संतोष मिश्रा संतोष तिवारी राज कुमार शुक्ला ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष बिषणू मौर्य दीपक यादव केशव तिवारी सूर्य प्रकाश शुक्ला शिवा कांत दूबे सूर्य नारायण शुक्ला पंडा सहित तमाम संभ्रांत महिला पुरुष मौजूद रहे।

  • अवनीश कुमार मिश्रा
1.9K views
Click