सड़क निर्माण किए जाने के दूसरे ही दिन से सड़क उखड़ने लगी

4482

महराजगंज रायबरेली, सत्ता के गलियारों से निर्माण कार्यो में गुणवत्ता के तमाम दावे भले ही किए जाते हों, लेकिन कार्यो की गुणवत्ता ऐसी है कि सड़क निर्माण किए जाने के दूसरे ही दिन से सड़क उखड़ने लगी। विभागीय कारगुजारियों की ग्रामीणों ने शिकायत भी की लेकिन भ्रष्टाचार में आकंठ तक डूबे अधिकारियों का ध्यान इन सड़कों पर जाएगा कल्पना करना ही बेमानी है। मामला महराजगंज इन्हौना मार्ग के किलोमीटर 11 से सेमरहा होते हुए पूरे कनपुरियन गांव को जाने वाले संपर्क मार्ग का है। पंद्रह दिन पूर्व पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा इस दो किमी लंबे संपर्क मार्ग का लाखों की लागत से डामरीकरण कराया गया।

लेकिन सरकारी निर्माण कार्यो में गुणवत्ता का किस कदर ध्यान रखा जाता है,इस मार्ग को देख इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। इसे विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार ही कहा जाए कि निर्माण के दूसरे ही दिन से सड़क उखड़ने लगी। ग्रामीणों की मानें, तो नाम मात्र का डामर डाल गिट्टी बिछा दिया। ऐसे में गुणवत्ता क्या होगी, स्वयं ही अंदाजा लगाया जा सकता है।मामले में पीडब्ल्यूडी के एई राजेश यादव ने बताया कि सड़क के अंतिम छोर पर रात हो गई थी।कुछ स्थानों पर सड़क उखड़ गई होगी। महाकुंभ की वजह से प्लांट बंद है, प्लांट चालू होने पर सड़क सही करा दी जाएगी।

रिपोर्ट – अशोक यादव एडवोकेट

4.5K views
Click