रायबरेली – रायबरेली जिले में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में पिकअप चालक समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। आपको बता दे दुर्घटना गुरबख्शगंज थाना क्षेत्र के देदौर पेट्रोल पंप के पास की है, जहां देर रात चलते पिकअप का टायर अचानक निकल जाने से वाहन अनियंत्रित होकर सड़क एक किनारे दीवार से जा टकराया।
हादसे के बाद घटना स्थल पर आसपास मौजूद लोगों ने दोनों घायलों को तत्काल पिकअप से कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला और उन्हें एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद पिकअप में घायल हुए लोगों को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में दुर्घटना का कारण लोडर का टायर निकलना बताया जा रहा है। वहीं घटना के बाद मृत्यु को के घर में कोहराम मच गया वहीं पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है
अनुज मौर्य रिपोर्ट


