सतगुरु ज्ञान बिना जीवन की सार्थकता नहीं : स्वामी परमात्मानंद

34

डेरवा बाजार के निकट गोवर्धन वाटिका सभागार में 24 जुलाई को आयोजित होगा श्री गुरुपूर्णिमा महोत्सव का भव्य कार्यक्रम

रिपोर्ट – अवनीश कुमार मिश्रा

प्रतापगढ़। जनपद की तहसील कुंडा क्षेत्रांतर्गत चर्चित डेरवा बाजार के निकट (डेरवा__महियामऊ रोड पर) शिवपुरम में स्थित नवनिर्मित गोवर्धन वाटिका सभागार में आषाढ़ मास की पावन पूर्णिमा के शुभावसर पर आगामी 24 जुलाई, 2021 दिन शनिवार को श्री गुरुपूर्णिमा महोत्सव का भव्य कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम के आयोजक ग्राम बिकरा निवासी डॉ महेश प्रताप सिंह होंगे।
इस आशय का निर्णय शहर के अष्टभुजा नगर स्थित मणि मंदिर में

शिक्षक रन बहादुर सिंह की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया।

निर्धारित कार्यक्रमानुसार विज्ञ कलाकारों द्वारा श्री हनुमान चालीसा का पाठ एवं संकीर्तन के पश्चात सतगुरु संत पूजन एवं यज्ञ हवन द्वारा वातावरण पवित्र किया जाएगा। उपस्थित भक्तों द्वारा अवसरोचित विचार के पश्चात काशी के परमपूज्य संत स्वामी परमात्मानंद जी महाराज एवं हरिद्वार की वंदनीया माता सच्चिदानंद जी के मुखारविंद से आशीर्वचन के पश्चात महाप्रसाद के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। अध्यक्षता कर रहे रन बहादुर सिंह ने कहा कि कार्यक्रम को भव्य स्वरूप प्रदान किया जाएगा, जिसमें स्वामी जी के अनन्य शिष्यों के अतिरिक्त क्षेत्रीय संभ्रांत नागरिकों को आमंत्रित किया जाएगा।
बैठक में समुपस्थित परमपूज्य संत स्वामी परमात्मानंद जी महाराज ने गुरुपूर्णिमा का महत्व बताते हुए कहा कि जीवन को सार्थक बनाने के लिए गुरु मंत्र अवश्य लेना चाहिए, क्योंकि सद्गुरु ज्ञान के बिना जीवन की कोई सार्थकता नहीं है।

बैठक में स्वामी जी के अलावा वंदनीया माता सच्चिदानंद जी सहित रन बहादुर सिंह,वरिष्ठ अधिवक्ता परशुराम उपाध्याय सुमन,डॉक्टर सौरभ पांडेय, विजय नारायण पांडेय, भोले कुमार चौबे, कुलदीप कुमार सिंह, सर्वोत्तम पांडेय, बी पी सिंह एवं राजेश यादव आदि उपस्थित रहे।

Click