सदर विधायक युवराज के बड़े पुत्र ऋतुराज ने जन्मदिन पर गरीबों-असहायों में बांटे कंबल

552

मौदहा ,हमीरपुर। सदर विधायक के बड़े सुपुत्र ने कस्बा स्थित विधायक कार्यालय में अपने जन्मदिन के मौके पर गरीब, असहाय लोगों को कंबल वितरण किया। इस मौके पर उन्होंने बड़े चौराहा, मंदिरों के आसपास पहुंच ठंड से ठिठुर रहे लोगों को कंबल उढ़ा कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
सदर विधायक युवराज सिंह के बड़े सुपुत्र ऋतुराज सिंह ने अपने जन्मदिन के मौके पर कस्बा स्थित कार्यालय पहुंच केक काट अपना जन्मदिन मनाया, इस मौके पर उन्होंने गरीब व असहाय लोगों को कंबल वितरित किये, ताकि इस ठिठुरन भरी सर्दी से उन्हें निजात मिल सके। इसके बाद उन्होंने कस्बा के बड़ी देवी मंदिर व बड़े चौराहा पहुंच गरीब व असहाय लोगों को कंबल वितरित कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

जिस तरह सदर विधायक सामाजिक कार्यो में हिस्सा ले हमेशा गरीबों व असहाय लोगों के हित में कार्य करते रहते हैं उन्हीं के पद चिन्हों पर चलते हुए उनके पुत्र भी इस तरह के कार्यों रुचि रखते हैं। कंबल पाकर इन लोगों ने उनके दीर्घ आयु की कामना की। इस मौके पर सदर विधायक के छोटे पुत्र ऋषिराज सिंह,अमन सिंह,अभिषेक सिंह,आल्हा, रवि सिंह, अनूप सिंह, तेजप्रताप सिंह, अल्लु सिंह, सुनील चौहान, बाल्मीक गोस्वामी, रवि सोनी,गुड्डू ठाकुर सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

एमडी प्रजापति रिपोर्ट

552 views
Click