सलहज के प्यार में साले को ज़हर खिलाने वाला जीजा गिरफ्तार

482

गुजरात पुलिस ने किया गिरफ्तार

राकेश कुमार अग्रवाल

कुलपहाड (महोबा)। कहते हैं कि अपराध सिर चढकर बोलता है देर सबेर ही सही अपराधी गिरफ्त में आ ही जाता है ५ मजदूरी के लिए गुजरात लेकर गए रिश्तेदार युवक ने खाने में जहर देकर मार डाला।

मृतक के पिता द्वारा बेटे की हत्या की आशंका जताए जाने पर आखिरकार गुजरात पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

अजनर थाना क्षेत्र के सगुनियाँ निवासी देवेन्द्र पुत्र फूलसिह ( 30 ) अपनी पत्नी गुडिया ( 25 ) और बिहूनी थाना मुस्करा निवासी बहनोई जीतेन्द्र पुत्र लखन के साथ जून 2019 मे गुजरात मे मजदूरी के लिए गए थे। साथ रहने के १० -१५ दिन बाद गुडिया अपनी ससुराल सीगौन थाना अजनर आ गई। इसके कुछ दिन बाद बहनोई जीतेन्द्र भी अपने घर वापिस आ गया , किन्तु देवेन्द्र घर नही आया।

पिता और परिवार वालों ने देवेन्द्र को काफी तलाशा किन्तु देवेन्द्र का कोई सुराग नही मिला। पत्नी के आने के बाद जीतेन्द्र और देवेन्द्र साथ साथ रहे। जीतेन्द्र ने देवेन्द्र के पिता फूलसिह को बताया कि देवेन्द्र मेरे साथ 10 दिन रहा और फिर दूसरी जगह रहने लगा था। जब चार माह तक उसका पता नही चला तो पिता फूल सिह ने थाना अजनर में 27 जनवरी को देवेन्द्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी थी।

इसके बाद गुडिया का अपने ननदोई जीतेन्द्र से मायके सीगौन मे मिलना जुलना बना रहा। शक के आधार पर फूल सिह ने 5 जून को बहू गुडिया और दामाद जीतेन्द्र के खिलाफ हत्या का आरोप लगा तहरीर दी थी।
अजनर पुलिस ने गुडिया और जीतेन्द्र से पूछताछ करती रही मगर दोनों रोज बयान बदलते रहे। शनिवार को जीतेन्द्र ने साले देवेन्द्र को जहर खिलाने की बात कबूली और गुजरात के उस क्षेत्र का पता बताया जहाँ ये लोग रहते थे। तब अजनर थाना पुलिस ने गुजरात पुलिस से सम्पर्क साधा। आज गुजरात से आई डी सी पुलिस अजनर आई और उसने गुडिया व ननदोई जीतेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया।

गुजरात पुलिस के अनुसार गुजरात के जनपद बलसाड के थाना बापी अन्तर्गत बाईब्रेन बिजनेन्थ पार्क के पीछे रेलवे लाइन के पास 14 फरवरी 19 को एक अज्ञात शव मिला था। जिसका पोस्टमार्टम कराया गया था। तथा 16 फरवरी 19 को मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

आज गुजरात की बापी थाना पुलिस गुडिया और जीतेन्द्र को पकडकर गुजरात लेकर रवाना हो गई।पुलिस अपने साथ मे देवेन्द्र के पिता फूल सिंह सहित दो गांववासियों को साथ मे बतौर गवाह ले गयी है।

482 views
Click