सलोन।पुलिस व वन विभाग की मिलीभगत से लगातार हरे पेड़ों का कटान हो रहा है।सलोन क्षेत्र के राजापुर माफी स्थित वन विभाग कार्यालय से मात्र दो सौ मीटर की दूरी पर आश्रम के अंदर हरे पेड़ों के कटान का मामला सामने आया है। हाईवे किनारे आश्रम में बेश कीमती दो हरे भरे शीशम का पेड़ काटा गया है।

वही गूलर का विशालकाय हरा पेड़ काटने के दौरान ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों को शिकायत कर दी है।खबर भेजे जाने तक ठेकेदार वन कर्मियों से मामला सेटल करने में लगा हुआ था हुआ।सलोन क्षेत्र में इन दिनों हरे भरे कीमती पेड़ो को खुलेआम काटा जा रहा है।वही जिम्मेदार विभाग लकड़ी कटान ठेकेदारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हरियाली को मिटाने की कसम खा रखी है।सोमवार को वन विभाग कार्यालय से महज दो सौ मीटर की दूरी पर लकड़ी कटान ठेकेदार ने दो शीशम के पेड़ों को काट डाला।.

इसके बाद गूलर का पेड़ काटने लगे।वन क्षेत्राधिकारी का कहना है कि उन्हें पेड़ कटान की ना तो कोई परमिट दी है और ना ही उन्हें सड़क किनारे लगे पेड़ कटान की कोई जानकारी है।ग्रामीणों का आरोप है कि यह कार्य वन विभाग की मिलीभगत से किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने कहा कि एक तरफ सरकार पौधारोपण अभियान चला रही है, वहीं दूसरी तरफ हरे पेड़ों को काटा जा रहा है।खबर भेजे जाने तक वन कर्मियों ने सम्बंधित प्रकरण में कार्यवाही नही की थी।इस सम्बंध में जब वह क्षेत्राधिकारी सलोन से बात की गई तो उनका कहना है की कार्यवाही करा रहे है।
अनुज मौर्य/आशीष कुमार रिपोर्ट