सलोन पुलिस के लिए सिरदर्द बनी डायल 112, खड़े होकर तुड़वा दी सरकारी इमारत

169

सलोन,रायबरेली।जनपद में नवागन्तुक एसपी श्लोक कुमार ने चार्ज लेकर पुलिस महकमे को अपने इरादे जता दिए थे।लेकिन डायल 112, सलोन कोतवाली पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है।रविवार को ऊंचाहार थाना क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक अराजक तत्व युवक सलोन कोतवाली क्षेत्र के गुलकैयापुर गांव पहुँच गए।यहां आरोपियों द्वारा एक सरकारी कालोनी को अपना बताकर दिनदहाड़े हथौड़ा और बेल्चा से क्षतिग्रस्त कर दिया।डायल 112 की पीआरवी 1772 पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में सरकारी इमारत को ढहाया जा रहा था।और पुलिस कर्मी आरोपियों द्वारा किये गए चाय पानी की चुस्की ले रहे थे।हालांकि थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए आरोपियों को थाने से पुलिस भेजकर दबोच लिया।लेकिन बाहरी युवक भाग निकले।सलोन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा गुलकैयापुर गांव में राजू कोरी नामक युवक को इंदिरा आवास आवंटित गया था।लेकिन कुछ वर्ष पूर्व राजू की एक गम्भीर बीमारी में उसकी मृत्यु हो चुकी थी।अपने मौत से पहले राजू ने दवा इलाज के लिए अपने ही पड़ोस के केशलाल से 35 हजार रुपये बतौर उधार यह कहकर लिया था।अगर वो पैसे नही दे पाता तो उसके कालोनी का हकदार केशलाल रहेगा।जिसको एक वकील के माध्यम से स्टाम्प पेपर में बतौर लिखा गया है।राजू की मौत के बाद उसके तथाकथित रिस्तेदारो की नजर मृतक के कालोनी पर पड़ गई।और गांव के ही कुछ लोगो के शह पर आरोपी राम कुमार, उसका लड़का धर्मेंद्र, और बाहरी युवक वीरेंद्र पुत्र गुड्डन, रजन, बिन्दे निवासी रायपुर थाना ऊंचाहार रविवार को लोहे के राड बेल्चा और हथौड़ा के साथ गांव पहुँच गये।और डायल 112 की पीआरवी 1772 की मौजूदगी में सरकारी इमारत को ध्वस्त करना शुरू कर दिया।वही गांव में हालात तनाव पूर्ण हो गए।इसी बीच थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी के निर्देश पर पहुँची कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को इमारत गिराते गिरफ्तार कर लिया।जबकि अन्य आरोपी मौके से भाग निकले।आरोपी युवक धर्मेंद के मुताबिक ग्राम प्रधान के कहने पर उन्होंने मकान तोड़ना शुरू किया था।हालांकि पुलिस सम्बन्धित कार्यवाही करते हुए विधिक कार्यवाही कर रही है।क्षेत्राधिकारी सलोन राम किशोर सिंह ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।पीआरवी 1772 घटना के दौरान मौजूद पुलिस कर्मियों के विरुद्ध जांच की जायेगी।दोषी पाये जाने पर उनके विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।

अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Anuj Maurya

Click