सलोन में खुला ए ए गारमेंट्स का भव्य शोरूम

2066

सलोन कस्बे में ए ए गारमेंट्स का भव्य शोरूम खुल गया है। शोरूम का उद्घाटन इमाम ए ईदगाह हजरत शाह मुहम्मद अशरफ अता मियां साहब ने किया। इस मौके पर दिलदार अहमद उर्फ नन्हें, शाह खालिद अता, मौलाना सलमान नदवी, सरफराज अहमद, सरताज अहमद, मोहम्मद इस्माइल, सपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र यादव, शम्सी रिजवी, आसिफ मेंहदी, इस्लाम आदि मौजूद रहे। शोरूम के मालिक  अली अहमद ने बताया कि शोरूम में लेडीज़, जेंट्स ,और बच्चों के  सभी तरह के कपड़े मुनासिब मूल्य पर दुकान में उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने आये हुए सभी  अथितियों का आभार भी व्यक्त किया।

रिपोर्ट- शम्शी रिज़वी

2.1K views
Click