ससुराल में प्रताड़ना से तंग आकर नवविवाहिता ने मायके में दी जान

147

फांसी के पहले मृतका ने सुसाइड नोट भी छोड़ा

कुलपहाड ( महोबा ) शादी की मेंहदी का रंग फीका भी न हुआ था कि एक नवविवाहिता ने आज अपने मायके में घर में फांसी लगाकर जान दे दी। फांसी लगाने के पहले मृतका सुसाइड नोट भी लिखकर गई है जिसमें ससुराल में दहेज के लिए मारपीट व प्रताडित किए जाने का उल्लेख किया गया है।

नगर के हटवारा मोहल्ला निवासी रामकिशुन की 20 वर्षीय बेटी सपना की इसी वर्ष महज 8 माह पूर्व म.प्र. के छतरपुर के सिद्धेश्वर मोहल्ला निवासी रामप्रकाश के बेटे आकाश से शादी हुई थी। मृत्यु पूर्व लिए गए सुसाइड नोट में सपना ने अपनी सास , ससुर और पति पर दहेज को लेकर परेशान करने का आरोप लगाते हुए एक पत्र भी लिखा है जिसमें ससुराल वालों पर दहेज को लेकर प्रताड़ित करने व आए दिन मार पिटाई करने का हवाला दिया गया। जिससे परेशान होकर सपना रक्षाबंधन पर कुलपहाड़ आ गई थी। सपना के पिता रामकिशुन ने बताया कि उसकी पुत्री से ससुराल वालों ने सोने – चांदी के जेवरात भी छीन लिए थे। एसएचओ अनूप दुबे ने बताया की घटना की जानकारी प्राप्त हुई है अभी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए महोबा भिजवा दिया है।

147 views
Click