रायबरेली महाराजगंज-महाराजगंज तहसील क्षेत्र के चंदापुर थाने से 200 मीटर दूर गांव की तरफ जा रहे साइकिल सवार को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई..
प्राप्त जानकारी के अनुसार चंदापुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर ग्राम पंचायत ग्राम घटोरवा निवासी राजेंद्र तिवारी साइकिल से क़स्बा के बाजार गए थे। वहां से लौटते समय चंदापुर थाने के निकट अज्ञात कार व साइकिल में जोरदार टक्कर हो गई। दुर्घटना में साइकिल सवार राजेंद्र तिवारी पुत्र द्वारिका प्रसाद उम्र करीब40 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए थे..
सूचना पाकर मौके पहुंची स्थानीय पुलिस व ग्रामीणों ने घायल को राजेंद्र तिवारी को एंबुलेंस द्वारा महाराजगंज सीएचसी चिकित्सालय भिजवाया गया जहां डॉक्टरों ने घायल को मत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र यादव ने बताया की घटना किसी कार से होने की संभावना लग रही है। घटना के बाद अज्ञात कार चालक सहित चालक भाग गया है। फरार कार चालक का पता लगाने का प्रयास किया जाएगा। शव का पोस्टमार्टम कराने के प्रक्रिया की जा रही है।
अनुज मौर्य रिपोर्ट