साइबर क्राइम का शिकार हुआ युवक कोतवाली में की शिकायत

11033

डलमऊ रायबरेली – डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का युवके रविवार को साइबर क्राइम का शिकार हो गया जिसकी शिकायत उसने डलमऊ कोतवाली में लिखित रूप में की है बताते चलेगी डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के पूरे नया मजरे सोंडासी निवासी मनीष कुमार पुत्र रामखेलावन ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराते हुए बताया कि रविवार को सुबह लगभग 10:30 बजे उसके फोन पर एक अनजान मैसेज आया उसके बाद उसी नंबर से उसके फोन पर फोन आया कि मैं मास्टर साहब बोल रहा हूं और आपके हार्डवेयर की दुकान से मैं हार्डवेयर का सामान ले जाता हूं मैंने अपने अकाउंट से आपके अकाउंट में ₹70000 ट्रांसफर कर दिया है जिसमें से मुझे ₹10000 मेरे अकाउंट में भेज दीजिए पीड़ित ने अपना अकाउंट बगैर चेक किये उसके अकाउंट पर ₹10000 डाल दिया बाद में अपना अकाउंट चेक किया तो उसके अकाउंट में कोई भी पैसा नहीं आया था पीड़ित ने इसकी सूचना डलमऊ कोतवाली में लिखित रूप से की है।

रिपोर्ट- विमल मौर्य

11K views
Click